प्रस्तुत पोस्ट ट्रोल आचार्य ,सर्वमान्य ट्रोलेश्वर को समर्पित है :इनकी एक ताज़ा ट्रोल इस चिठ्ठे के अंत में दी गई है ज़रूर पढ़ें कोरोना शमशान पर जनमन को आहत करने वाली इनकी ट्रोल
प्रस्तुत पोस्ट ट्रोल आचार्य ,सर्वमान्य ट्रोलेश्वर को समर्पित है :इनकी एक ताज़ा ट्रोल इस चिठ्ठे के अंत में दी गई है ज़रूर पढ़ें कोरोना शमशान पर जनमन को आहत करने वाली इनकी ट्रोल। पहले एक टिपण्णी ब्लॉग ईस्वामी जी के चिठ्ठे पर : पहले टिपण्णी दी गई है फिर मूल चिठ्ठा प्रारूप दिया गया है पूरा चिठ्ठा परोसा गया है जिसका लिंक निम्न है। : https://web.archive.org/web/20101123103200/http://hindini.com/eswami/archives/132 टिपण्णी :ई -स्वामी जी सबसे पहले वीरुभाई के प्रणाम स्वीकारें। बढ़िया आलेख मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी आपने उद्घाटित किया -अटेंशन सीकिंग बिहेवियर (ध्यान खेंचू व्यवहार )ज्यादार तर बालकों में होता है इधर एक इक्यावन साला भावनात्मक रूप से अस्थिर बालक दिखलाई दे रहा है आठों पहर यहां तक के इन्हें ट्रॉलाचार्य भी कहा जाने लगा है। राजनीतिक दूकान इनकी बंद है इसलिए ये वेबिनाराचार्य बन गए हैं नित्य ट्रोल करना इनका शगल है। ये राजनीति के महाविदूषक हैं। महाविघ्न संतोषी हैं। नाम इनका सब जानते हैं हम क्यों ट्रोल करें। कहाँ से आया यह ट्रोल शब्द ?इस...