सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Nandigram Election: 'नंदीग्राम चुनाव में गड़बड़ी'...ममता बनर्जी के आरोप खारिज, EC ने 6 पन्नों में दिया जवाब, अब आचार संहिता उल्लंघन पर ऐक्शन!

 MAMATA NEW

ममता बनर्जी को झटका
ममता बनर्जी की चुनावी नौटंकी दिनों दिन उग्र से उग्रतर होती जाएगी -ये तो बिस्मिल्लाह है अभी  छः चरणों का चुनाव सम्पन्न  होना बाकी है। ममता हार से पहले सब चिलत्तर करेंगी -आवाहन कर चुकीं हैं इशारे-इशारे में  विपक्षी एकता की आड़ में लिखे खत से ,उन्हें बहुमत से पीछे रह जाने की स्थिति में विपक्ष का संग साथ चाहिए खासकर कांग्रेस सोनियावी का। 


इब्न-ए-इंशा की मशहूर ग़ज़ल है - बड़ी मौज़ू है ममता बेगम के प्रसंग में -

रात के ख़्वाब सुनाएं किसको...

रात के खाब सुहाने थे। 

 

ज़िद्दी वहशी अल्हड़ चंचल मीठे लोग रसीले लोग 

होंट उनके ग़ज़लों के मिसरे आंखों में अफ़्साने थे 

वहशत का उनवान हमारी उनमें से जो नार बनी 
देखेंगे तो लोग कहेंगे 'इंशा'-जी दीवाने थे 

ये लड़की तो इन गलियों में रोज़ ही घूमा करती थी 
इससे उनको मिलना था तो इसके लाख बहाने थे 

हमको सारी रात जगाया जलते-बुझते तारों ने 
हम क्यूं उनके दर पर उतरे कितने और ठिकाने थे

Mamata Banerjee जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 131 के तहत पोलिंग बूथ या उसके आसपास गलत आचरण करने पर तीन महीने की जेल या जुर्माने की सजा दी जा सकती है। Nandigram में वोटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।


  • हाइलाइट्स :ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मतदान के दौरान गड़बड़ी का लगाया था आरोप
  • चुनाव आयोग से लगा झटका, ममता की शिकायत को तथ्यों से परे बताया
  • आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ममता पर कार्रवाई के भी दिए संकेत
  • ममता ने पोलिंग बूथ से गवर्नर को फोन कर कानून-व्यवस्था पर उठाए थे सवाल
  • नंदीग्राम
    नंदीग्राम चुनाव में मतदान के दौरान (Nandigram Polling) एक पोलिंग बूथ पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का रवैया कठघरे में है। इस मामले में उन्हें चुनाव आयोग से झटका (EC on Mamata Banerjee) लगा है। आयोग ने यहां गड़बड़ी के उनके आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही ईसी ने छह पन्नों में ममता को जवाब देते हुए कहा है कि उनकी शिकायत तथ्यों से परे है। आयोग ने संकेत दिए हैं कि उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और जनप्रतिनिधित्व कानून की धाराओं में कार्रवाई हो सकती है।
  • चुनाव आयोग ने ममता के आरोप नकारे
    ममता बनर्जी और चुनाव आयोग के बीच लगातार टकराव देखा जा रहा है। बंगाल में आठ चरण के मतदान पर ममता ने सवाल उठाए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेशों के तहत पक्षपात का आरोप भी लगाया है। चुनाव आयोग ने ममता के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। बंगाल में 1 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग में नंदीग्राम में तनाव दिखा था। यहां बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी को टक्कर दे रहे हैं।
  • बूथ नंबर 7 पर गड़बड़ी के आरोप किए खारिज
    ममता के नंदीग्राम में एक सरकारी स्कूल में बने पोलिंग बूथ नंबर 7 पर गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। आयोग ने इस पर छह पन्नों में जवाब दिया है। आयोग ने सुबह साढ़े 5 बजे मॉक ड्रिल, फिर 7 बजे मतदान की शुरुआत से लेकर मतदान खत्म होने तक का सिलसिलेवार ब्योरा दिया है। आयोग ने ममता के आरोपों को खारिज करते हुए सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा है कि पूरी वोटिंग के दौरान बीजेपी, सीपीएम और एक निर्दलीय कैंडिडेट के एजेंट बूथ के अंदर थे। ड्यूटी पर तैनात पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान ना तो बूथ के अंदर गए ना ही किसी मतदाता को अंदर जाने से रोका।
  • दो घंटे पोलिंग बूथ पर भी फंसी थीं ममता
    नंदीग्राम में वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी और टीएमसी वर्कर्स में तनातनी हो गई थी। इस दौरान ममता पोलिंग बूथ के अंदर कथित रूप से दो घंटे तक फंस गई थीं। बाद में उन्हें सुरक्षा बलों ने बाहर सुरक्षित निकाला था। ममता ने चुनाव के दौरान आयोग पर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फेल रहने का आरोप लगाया था। ममता ने गवर्नर को फोन करके भी मदद मांगी थी।
  • 'CM पद पर बैठे शख्स ने किया गुमराह'
    इस मामले में चुनाव आयोग ने कहा है, 'यह गहरे खेद का विषय है कि मुख्यमंत्री पद पर बैठे शख्स और कैंडिडेट ने मीडिया नैरेटिव के जरिए मतदाताओं को कई घंटों तक गुमराह किया। यह सब उस वक्त हुआ जब चुनावी प्रक्रिया चल रही थी। इससे बुरा आचरण नहीं हो सकता था।'
  • 'क्या ऐक्शन संभव, इस पर अलग से जांच जारी'
    आयोग ने कहा, 'इस बात की अलग से जांच की जा रही है कि क्या एक अप्रैल की घटनाओं में जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 131 और 123 (2) या आदर्श आचार संहिता के तहत कोई कार्रवाई हो सकती है।'
  • बताते चलें कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 131 के तहत पोलिंग बूथ या उसके आसपास गलत आचरण करने पर तीन महीने की जेल या जुर्माने की सजा दी जा सकती है। गुरुवार को ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग अमित शाह के निर्देशों पर काम कर रहा है। वहीं सुबह से टीएमसी की ओर से दी गई 63 शिकायतों पर विचार नहीं किया गया।
  • विशेष :ममता बनर्जी के खिलाफ मामला उठाना चुनाव आयोग को  भारी पड़ेगा ऐसी ही घटना में कोई सुप्रीम कोर्ट जा सकता है - की पीएम खुद जहा चुनाव हो रहा है  उस जगह से कुछ ही किलोमीटर दूर रैली निकाल कर...+
  •                    .... .......  विनोद शर्मा 
  • https://navbharattimes.indiatimes.com/elections/assembly-elections/west-bengal/election-news/election-commission-rejects-mamata-banerjee-allegation-of-rigging-in-nandigr

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाव -सरणियाँ (क्षणिकाएं )

कौन है वह , जो दूज के चाँद सा मिला , देखते ही देखते पूर्ण चंद्र बना और  ईद का चाँद हो गया।   भाव -सरणियाँ (क्षणिकाएं )-१ 

Secrets of RSS Demystifying the Sangh(HINDI ALSO )

RSS volunteers at a camp in Shimla last year. आरएसएस संक्षिप्त रूप है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का। संघ एक राष्ट्रीय सांस्कृतिक गैरराजनीतिक संगठन है अपने जन्म से ही। आज इससे संबद्ध समाज सेवी संस्थाओं का एक पूरा नेटवर्क इंटरनेट की तरह सारे भारत में देखा जा सकता है। इन संस्थाओं के पूरे नेटवर्क ,फैलाव- प्रसार को ही 'संघपरिवार 'कहा जाता है। यदि आप इसी संस्था के बारे में मानस प्रकाशन ,4402/5A ,Ansari Road (Opp. HDFC Bank ),Darya Ganj ,New -Delhi -110 -002 से प्रकाशित पुस्तक 'Secrets  of RSS Demystifying the Sangh ,लेखक रतन शारदा ,पढेंगे और भारतधर्मी समाज से आप गहरे जुड़े हैं आपकी धड़कनों में भारत की सर्वसमावेशी संस्कृति का थोड़ा सा भी अंश मौजूद है ,आप इस संस्था की सहनशीलता ,औदार्य और भारत राष्ट्र के एकत्व को बनाये रखने की इसकी जी जान से की गई कोशिश की तारीफ़ करने में कंजूसी नहीं बरतेंगे। काश इस संस्था का फैलाव आज़ादी से पहले आज जैसा व्यापक होता तो मुस्लिम लीग और लेफ्टिए  अखंड भारतवर्ष के विभाजन का प्रस्ताव पारित करने से पहले ज़रूर संकोच करते। अपने वर्तमान स्वरूप म...

There's another problem with waiting for herd immunity: This virus is so new, no one knows whether antibodies developed after recovering from the virus will provide any long-term immunity.

(CNN) It's easy to fall into a false sense of security now that states have reopened. And many are already paying the price. States  are shutting down businesses again . Popular  beaches have closed . And the  rate of new Covid-19 infections keeps growing in most states , threatening to reverse the progress made during stay-at-home orders. So what happened? When states reopened to try to save the economy, the fate of this pandemic shifted from government mandates to personal responsibility. But many are not heeding that responsibility, instead letting their guard down too early due to popular misconceptions: If the economy is open, the pandemic is getting better, right? No. "This is not even close to being over,"  the head of the World Health Organization  said. Only about 5% to 8% of the US population has been infected with this new coronavirus, meaning we have a long way to go before reaching  herd immunity . Gatherings in home...