सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Rahul's Hug-and Wink -a -Mockery of Democracy(HINDI ALSO)

A lot has been written and debated about the recent no-confidence motion in the Indian Parliament on July 20, 2018. Even more has been discussed about the behavior and antics of Rahul Gandhi.

But let us take a step back and understand what exactly transpired on Friday July 20. As per the dictionary, a motion of no-confidence is a statement or vote which states that a person(s) in a position of responsibility is no longer deemed fit to hold that position, perhaps because they are inadequate in some respect, are failing to carry out obligations, or are making decisions that other members feel is detrimental.

These are serious charges. As a parliamentary motion, a no-confidence move tells to the head of state that the elected parliament no longer has confidence in (one or more members of) the appointed government. A no-confidence motion is directed against the cabinet and if it is supported by most of the members of the Parliament (Lok Sabha in the case of India), the Government is bound to vacate the office. Thus, raising a no-confidence motion is a serious move which must be handled with decorum, responsibility and maturity. In contrast, Friday’s events made a mockery of a serious practice. A no-confidence motion, when used judiciously, helps keep the spirit of democracy alive. Unfortunately, the so-called motion that happened on July 20 was instrumental in mocking the spirit of democracy. The drama that was played out on Friday was more about optics than about anything else.
The single-point agenda for the opposition was reduced to just one slogan Modi Hatao. It is odd that in one of the most populous countries of the world there is no constructive agenda that any of the opposition parties have - no plan for poverty eradication, sanitation and health improvement, education and literacy, infrastructure development… none of this matter. The only thing that matters is that Modi should not come back to power. It is good to oppose to the Government; indeed, it is the duty of a responsible opposition to do so. But the opposition should be fact and ideology based, not person based. Friday's events clearly showed that the so-called mahagathbandhan exists for the sole purpose of ensuring that Modi does not become the PM again. What does it say when there is a fight between all the central and regional parties on one side and a lone figure on the other (because the fight is against Narendra Modi, not against the BJP)? Given that all these parties have an abysmal track record of governance and have been known to favour nepotism and corruption - the very fact that they are opposing Modi tooth and nail, seems to indicate that Modi is doing something right. Modi’s continued presence threatens them and so he must be removed. Rahul Gandhi's impassioned speech included half-truths and old, tired slogans like 'suit boot ki sarkar'. By distorting and mis-representing facts, he alluded that the Defence Minister has lied to the nation about the Rafale Deal. These are serious allegations made against a democratically elected Government. Had these allegations been made by some small-time politician addressing an election rally, one could have perhaps ignored or laughed at them. But when these allegations are made by the leader of the Congress party, the man who is being projected as the next potential PM of the country – it causes irrevocable damage to the institution called the Parliament. The Lok Sabha gets reduced to an electoral 'akhara' where the win is of the person who shouts the loudest. Specifically, with the unsubstantiated allegations over Rafale, we also cut a sorry figure in front of the French establishment and made fools of ourselves in the international media. And how can one forget the hug and the wink? There was a no-confidence motion happening in the Lok Sabha, not a family function. Hugs are for friends and families. A wink is an informal mode of non-verbal communication. The Lok Sabha is not the place for either of them. Decades of misrule cannot be erased by a symbolic, forced hug. If the Congress was serious about eradicating hate and replacing it with love, why is it that the victims of the 1984 massacres are still seeking justice? Why is it that the deprived and marginalized sections of the society are still dependent on 'sops' and 'quotas' more than 60 years after independence? Where was all this love when the country was being systemically looted by the earlier regimes, and the looting was justified as 'coalition compulsions'? When the leader of a national party speaks in the Parliament, his speech should be fact and data driven. When he reduces the level of discussions to an awkwardly given hug and a sly wink, he reduces the entire proceedings to a sham. He mocks not only the democratically elected Prime Minister, he mocks the Lok Sabha and the electorate. The low level of debate and the theatrical antics only proved that India lacks a credible Opposition and leaders who would want to make an impact for the betterment of the country. Friday, July 20 was a sad day for Indian democracy as it conclusively showed up the shallowness of some of our PM aspirants.

 Aditi Kumaria Hingu is a marketing graduate from IIM Calcutta. Currently she works in the corporate sector. She comes from an army background. 

Reference :http://www.sify.com/news/rahul-s-hug-and-wink-a-mockery-of-democracy-news-columns-sh0m3Mhbffcjh.html

अविश्वास प्रस्ताव का शब्दकोशीय मतलब 

यह एक ऐसा कथन या वोट है जो किसी व्यक्ति ,व्यक्ति समूह के खिलाफ इस बिना पर लाया जाता है के वह अपने निर्धारित कर्तव्य कर्म को अंजाम नहीं दे रहा है/रहें हैं, के उसके फैसले समूह के शेष सदस्यों के अनुसार बेहद की नुकसानी पैदा कर रहे हैं। 

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का गंभीर अर्थ होता है यह एक गंभीर मसला होता है जो खुलासा करता है के सरकार पूरी तरह नाकारा हो गई है उसके तमाम फैसले देश को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। देश की अस्मिता को तहसनहस करने वाले हैं।शेष सासंद इस सब का विरोध करते हैं। किसी एक व्यक्ति के खिलाफ न होकर अविश्वास प्रस्ताव पूरी केबनेट ( मंत्रीमंडल  )के खिलाफ होता है। 

जून २०,२०१८ को संसद में होने वाले प्रहसन प्रकरी नौटंकी को आप इसी आलोक में बूझिये :

विपक्ष का गैर -जिम्मेदाराना रवैया और उसका खुलासा माननीय सांसद कांग्रेस के कमल नाथ ये कहते हुए करते हैं मैं ऐसे ३८ अविश्वास प्रस्ताव देख चुका हूँ मेरे लिए पंचायत का काम देखना ज्यादा ज़रूरी है। और वह गैरहाज़िर रहे संसद से। 

पूरे बहस मुबाहिसे के दौरान न कोई डेकोरम था न स्वीकृत मान्यताओं के प्रति आदर भाव था। यहां एक नहीं अनेक विदूषक थे जो बारहा एक ही सन्देश दे रहे थे -मोदी को हटाओ ,हमें लाओ। कैसा प्रजातंत्र और प्रजातांत्रिक मूल्य बोध। 
जहां नेहरुपंथी कांग्रेस के मुखिया हद दर्ज़े का झूठ बोल रहें हैं फ्रांस के आगे भारत की नाक कटवाने से भी नहीं चुके ये नेहरू पंथी कांग्रेस के  राजकुमार।और इनके भाषण के बाद तो इनकी जादुई झप्पी ने अविश्वास प्रस्ताव को जन्म दिन जैसे वैयक्तिक  फंक्शन में बदलने की पूरी चेष्टा की। 

'आती है  खंडाला क्या' अंदाज़ में इन्होने पास बैठे अपनी ही पार्टी के एक सांसद की ओर  देखते हुए आँख मार दी जो बेहद अशोभन था। क्या ये इनका विशेषाधिकार था। जिसके खिलाफ संसद के बाहर कोई कार्रवाई ही नहीं हो सकती। 
और आखिर में ये शहज़ादा प्रेम का पाठ पढ़ाने लगा इसी मुख से ये भारत के राष्ट्रीय सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक आरएसएस को भी संसद में कोस रहा था जिसका अविश्वास प्रस्ताव से कोई लेना देना नहीं था। 

यही वह शख्स है जिसे हिंदुत्व से चिढ़  है जो हिंदुआतंकवाद का प्रलाप करता है जिनकी अम्मा मोदी साहब को  खूनी कहतीं हैं उनके मुख से प्रेम की बातें बड़ी अटपटी सी लगती हैं।इनकी अम्मा कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालते ही  प्रखर सनातन मान्यताओं के प्रतीक पुरुष शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती के खिलाफ चर्च के इशारे पर फ़र्ज़ी मामले फ्रेम करवाके उन्हें जेल में डलवा देतीं हैं।  


 'जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांपती है' इसी राजकुमार के अब्बाजान का जुमला था यह और फिर सिखों का सरे आम कत्ले आम होता है जिसके सताये लोगों के परिवारों को आज तक भी न्याय नहीं मिला है। '१९८४ कत्ले आम 'की करतार कांग्रेस आज प्रेम की बात करती है दुहाई देती है हम तो प्रेम के प्रतीक हैं कन्हैयाँ हैं। रास रचाएंगे संसद में। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Secrets of RSS Demystifying the Sangh(HINDI ALSO )

RSS volunteers at a camp in Shimla last year. आरएसएस संक्षिप्त रूप है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का। संघ एक राष्ट्रीय सांस्कृतिक गैरराजनीतिक संगठन है अपने जन्म से ही। आज इससे संबद्ध समाज सेवी संस्थाओं का एक पूरा नेटवर्क इंटरनेट की तरह सारे भारत में देखा जा सकता है। इन संस्थाओं के पूरे नेटवर्क ,फैलाव- प्रसार को ही 'संघपरिवार 'कहा जाता है। यदि आप इसी संस्था के बारे में मानस प्रकाशन ,4402/5A ,Ansari Road (Opp. HDFC Bank ),Darya Ganj ,New -Delhi -110 -002 से प्रकाशित पुस्तक 'Secrets  of RSS Demystifying the Sangh ,लेखक रतन शारदा ,पढेंगे और भारतधर्मी समाज से आप गहरे जुड़े हैं आपकी धड़कनों में भारत की सर्वसमावेशी संस्कृति का थोड़ा सा भी अंश मौजूद है ,आप इस संस्था की सहनशीलता ,औदार्य और भारत राष्ट्र के एकत्व को बनाये रखने की इसकी जी जान से की गई कोशिश की तारीफ़ करने में कंजूसी नहीं बरतेंगे। काश इस संस्था का फैलाव आज़ादी से पहले आज जैसा व्यापक होता तो मुस्लिम लीग और लेफ्टिए  अखंड भारतवर्ष के विभाजन का प्रस्ताव पारित करने से पहले ज़रूर संकोच करते। अपने वर्तमान स्वरूप म...

सिंहासन और लकड़बघ्घे -डॉ.नन्द लाल मेहता 'वागीश '

सिंहासन और  लक्कड़बघ्घे -डॉ.नन्द लाल मेहता 'वागीश ' सिंहासन की ओर न देखो  लक्कड़बघ्घों ! तुम इसके हकदार नहीं हो ! (१ ) तुम क्या जानो सिंहासन को,      महाप्राणक कर्त्तापन को  .          यह है प्रचंड अग्निसार ,         दाहक ज्वाला अतिदुस्तर ,     पार करोगे ?पास तुम्हारे     इसका कोई उपचार नहीं है। (२ ) मृत शिकार को खाने वाले ,       लम्पट उमर बिताने वाले ,       वर्णसंकर सुख पाने वाले ,          क्या जाने सिंहासन -संसद ,      भारतवर्ष सुशासन क्या है !      इसका सौम्य सुवासन क्या है !  (३ )द्रुपद -सुता सी परम पावनी ,      है भारत की अपनी संसद ,      राष्ट्र निरंतर करता चिंतन ,      संवादन अरु प्रति -संवादन ,      सूत्र -विचारण और निर्णयन।      इसी से निर्मित है रचना मन ,      भार...

'यही समय है, सही समय है'...पीएम मोदी ने लाल किले से पढ़ी युवाओं के लिए यह कविता पीएम मोदी ने देश की आजादी के 75वें दिवस के मौके पर युवा पीढ़ी पर खासा फोकस रखा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि वह भविष्यदृष्टा नहीं लेकिन कर्म के फल पर विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश के युवाओं पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि उनका विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है। ये 'कैन डु जनरेशन' है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है। 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण का अंत एक कविता सुनाकर किया। यह कविता कुछ इस तरह से है:

  'यही समय है, सही समय है'...पीएम मोदी ने लाल किले से पढ़ी युवाओं के लिए यह कविता एजेंसी,नई दिल्ली Published By: Priyanka Sun, 15 Aug 2021 09:15 AM पीएम मोदी ने देश की आजादी के 75वें दिवस के मौके पर युवा पीढ़ी पर खासा फोकस रखा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि वह भविष्यदृष्टा नहीं लेकिन कर्म के फल पर विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश के युवाओं पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि उनका विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है। ये 'कैन डु जनरेशन' है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है। 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण का अंत एक कविता सुनाकर किया। यह कविता कुछ इस तरह से है:  यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है। असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ़ देश की भक्ति है, तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है। कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको, तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ, सामर्थ्य को अपने पहचानो, ...