क्या कहते हैं मूर्खमणि साहब -जादे
लालूजी के एक सुपुत्र कहते हैं -देश में सबके लिए एक ही कानून हो। इस वक्तव्य के बौद्धिक निहितार्थ से उनका कोई लेना देना नहीं। यहां अपने राजनीतिक लाभ के लिए एक अर्थ चोर चाराखोरी के बाद जेल चला जाता है अपनी बीवी को डीसी बना जाता है ,बेटेजी आपके कुनबे में इसका इतना ही मतलब रहा है।
एक और अबुध कुमार (कथित गांधी कुमार) भारत देश को पाकितान बताता है। इसे भारत पाकिस्तान नज़र आता है। सीधे -सीधे क्यों नहीं कहता है हम पकिस्तानी हैं मुस्लिम बीज़ हैं। सोनियाजी ने यदि एक आलोक मणि पैदा कर दिया तो उसका खामियाज़ा देश क्यों भुगते ?नेहरूजी में एक साफगोई थी बिंदास बोलते थे -मैं इत्तेफाक से हिन्दू हूँ मेरा ज़ेहन (मन ,दिलोदिमाग इस्लामी )है। ये अबुध कुमार देश का न इतिहास जानता है न भूगोल। जैसा बीज़ वैसा फल।
इन पाकिस्तान -प्रेमी कांग्रेसियों को पाक कहता है -सभी संविधानिक संस्थाओं को तोड़ दो। इलेक्शन कमीशन को भी निशाने पे लिए रहो। मशीनों को भी मत छोड़ो। इस अबुध कुमार को अपनी पार्टी का भी इतिहास नहीं मालूम। अलबत्ता इनकी दादी ज़रूर देश पर आपात काल थोपकर भी राज करतीं रहीं। दस साल में यूपीए ने दस गुल खिलाये एक से बढ़के एक घोटाले किये। पाकिस्तान में फौज के हाथ में सत्ता होती हैं यहां भुट्टो और उन जैसे अन्यों को फांसी पर चढ़ा दिया जाता है। हमारे देश को बकौल इंदिराप्रिया दर्शनी सेकुलर स्टेट का दर्ज़ा देकर -प्रजातांत्रिक धर्म -निरपेक्ष गणराज्य बनाया बतलाया गया.वे संविधान में सेकुलर शब्द वे ही जड़ गईं।क्या पाकिस्तान धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है ?
लालूजी के एक सुपुत्र कहते हैं -देश में सबके लिए एक ही कानून हो। इस वक्तव्य के बौद्धिक निहितार्थ से उनका कोई लेना देना नहीं। यहां अपने राजनीतिक लाभ के लिए एक अर्थ चोर चाराखोरी के बाद जेल चला जाता है अपनी बीवी को डीसी बना जाता है ,बेटेजी आपके कुनबे में इसका इतना ही मतलब रहा है।
एक और अबुध कुमार (कथित गांधी कुमार) भारत देश को पाकितान बताता है। इसे भारत पाकिस्तान नज़र आता है। सीधे -सीधे क्यों नहीं कहता है हम पकिस्तानी हैं मुस्लिम बीज़ हैं। सोनियाजी ने यदि एक आलोक मणि पैदा कर दिया तो उसका खामियाज़ा देश क्यों भुगते ?नेहरूजी में एक साफगोई थी बिंदास बोलते थे -मैं इत्तेफाक से हिन्दू हूँ मेरा ज़ेहन (मन ,दिलोदिमाग इस्लामी )है। ये अबुध कुमार देश का न इतिहास जानता है न भूगोल। जैसा बीज़ वैसा फल।
इन पाकिस्तान -प्रेमी कांग्रेसियों को पाक कहता है -सभी संविधानिक संस्थाओं को तोड़ दो। इलेक्शन कमीशन को भी निशाने पे लिए रहो। मशीनों को भी मत छोड़ो। इस अबुध कुमार को अपनी पार्टी का भी इतिहास नहीं मालूम। अलबत्ता इनकी दादी ज़रूर देश पर आपात काल थोपकर भी राज करतीं रहीं। दस साल में यूपीए ने दस गुल खिलाये एक से बढ़के एक घोटाले किये। पाकिस्तान में फौज के हाथ में सत्ता होती हैं यहां भुट्टो और उन जैसे अन्यों को फांसी पर चढ़ा दिया जाता है। हमारे देश को बकौल इंदिराप्रिया दर्शनी सेकुलर स्टेट का दर्ज़ा देकर -प्रजातांत्रिक धर्म -निरपेक्ष गणराज्य बनाया बतलाया गया.वे संविधान में सेकुलर शब्द वे ही जड़ गईं।क्या पाकिस्तान धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें